सीहोर,सीहोर नगरपालिका की अध्यक्ष अमीता अरोरा को नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नपाध्यक्ष पद से हटा दिया। उन पर लगे सभी आरोपों में दोषी मानते हुए एकतरफा कार्रवाई की गई। उन पर नपा द्वारा कराए गए कार्यों में भुगतान एवं व्यय में आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप थे। 10 जुलाई को पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ शिकायतें कर अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी। इन शिकायतों की अपर कलेक्टर ने जांच पूरी कर रिपोर्ट नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सौंपी थी। विभाग ने नपा अध्यक्ष से सात दिनों में जवाब मांगा था। विभाग ने नपाध्यक्ष को दो बार 13 और 19 अगस्त को जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय भी दिया, लेकिन वे सुनवाई में नहीं पहुंची। ऐसे में एकतरफा कार्रवाई की गई। इस संबंध में अमीता अरोरा ने कहा कि शासन ने मुझ पर मिथ्या आरोप लगाए हैं। काम नियम अनुसार हुए हैं।