दतिया, झांसी-शिवपुरी हाईवे पर सिकंदरा मंडी बैरियर के सामने शनिवार को एक मिनी ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार नवविवाहिता की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि उसकी छह माह की मासूम बच्ची ने झांसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाइक चालक झांसी में भर्ती है। घटना के बाद आरोपी मिनी ट्रक चालक मय वाहन के फरार हो गया। जानकारी के अनुसार
झांसी की सीमा से सटे दतिया के ग्राम पखरा निवासी बबलू उर्फ माखन यादव (२४) रक्षाबंधन पर मायके से अपनी पत्नी रूबी को लेने अलगी गांव गया था। वह शनिवार को पत्नी रूबी व छह माह की बच्ची को लेकर सवा दो बजे करीब पखरा गांव जा रहा था। जैसे ही बबलू सिकंदरा में मंडी बैरियर के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला रूबी, माखन व छह माह की बच्ची सड़क पर गिर पड़ी। मिनी ट्रक महिला को रौंदता हुआ झांसी की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चूंकि बाइक चालक माखन का घर घटना स्थल से पांच किमी दूर था इसलिए गांव के लोग भी पहुंच गए और महिला के शव को सड़क पर ही रख जाम लगा दिया। पुलिस ने घायल बच्ची व बाइक चालक को झांसी अस्पताल में भर्ती कराया। माखन के चचिया ससुर चरण सिंह ने बताया कि झांसी में मासूम बच्ची की भी मौत हो गई।