भिंड, जिले के रौन कस्बे के वार्ड 13 में रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची के साथ मुंह बोले बाबा ने दुष्कर्म किया। आरोपित बच्ची को बहाने से अपने घर ले गया और वहां उससे ज्यादती की। आरोपित ने बच्ची को धमकाकर किसी को नहीं बताने के लिए कहा था। बच्ची ने रोते हुए घर आकर मां को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया।
परिजन बच्ची को लेकर रौन थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार रौन के धनलाल कुशवाह 55 पुत्र जगन्नााथ कुशवाह को पड़ोस में रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची बाबा कहती थी। शुक्रवार को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। धनलाल ने उसे 10 का नोट दिया और कहा कि बीड़ी का बंडल लाकर उसे दे दे। मासूम किराना की दुकान से बंडल लेकर धनलाल को देने उसके घर पहुंची। घर में धनलाल ने मासूम को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद धनलाल ने उसे यह बात किसी से नहीं कहने के लिए धमकाया। बच्ची रोते हुए घर लौटी और मां को पूरी वारदात के बारे में बताया। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर रौन थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया।