मंदसौर, मध्यप्रदेश में मंदसौर के वन विभाग के परिसर से पिंजरे को तोड़कर एक मगरमच्छ भाग कर पास के मजिस्ट्रेट बंगले के परिसर में घुस गया, जहां से इसे बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा। लेकिन अच्छा यह था कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। वन विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग के परिसर से पिंजरा तोड़कर इस खतरनाक जीव के निकल जाने की इस बड़ी लापरवाही पर चुप्पी साधी हुई है। जेल तोड़कर भागते कैदियों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई मगरमच्छ पिंजरा तोड़कर भाग खड़ा हुआ हो। सुबह ही उसको नदी में छोड़ा जाना था लेकिन रात में ही यह पिंजरा तोड़कर भाग खड़ा हुआ। दोबारा पकड़े जाने के बाद इस मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया गया है। शासकीय आवास परिसर में दौड़ता भागता मगरमच्छ की जानकारी लगी तो वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे आनन-फानन में पकड़ने के लिए टीम पहुंची लेकिन मगरमच्छ कहां आसानी से हाथ में आने वाला था, उसने भी काफी देर तक वन विभाग की टीम को परेशान करने के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया। इसके बाद उसे पिंजरे में डालकर चंबल नदी में छोड़ा गया।