बुरहानपुर, प्रदेश के अनेक जिलो में फिर एक बार मानसून की जोरदार वर्षा ने बाढ के हालात पैदा कर दिए है, इसी कडी में होशंगाबाद, बैतूल, मुुलताई आदि जिलो में जोरदार वर्षा होने से बैतूल और मुलताई में ताप्ती नदी पर बने पारसडोह और चंदोरा बांध के 6 गेट 10 फिट तक खोले जाने से ताप्ती नदी में प्रति सैकेंड 375 क्युस्कि मीटर पानी नदी में छोडा जा रहा है, जिस से ताप्ती नदी के जल स्तर में तेजी से बढहोत्री होने का असर बुरहानपुर में देखा गया है, बुरहानपुर में मध्य रात्री के बाद ताप्ती का जल स्तर खतरे के निशान से चार मीटर उपर होने से नदी से सटी बस्तीयों में हाई अलर्ट जारी कर मुनादी कराई गई तथा पटवारी कोटवार और पुलिस जवानो को तट पर तैनात किया गया है, रविवार की सुबह भी मुलताई के चंदेरा बांध के 6 गेट खोलने से 50 क्युस्कि मीटर पानी की निकासी प्रति सैकेंड ताप्ती नदी में किए जाने से जल स्तर में बढहोत्री हो रही है बुरहानपुर और उसके आसपास वर्षा नही हो रही है फिर भी ताप्ती के उदगम स्थल पर बने जलश्यों के गेट खोलने के चलते हालात बाढ के बने होने से प्रशासन अर्लट है नगर निगम अमला भी हालात से निपटने के लिए तैनात है।