नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने रविवार को चार राज्यों की चार विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए जाने की घोषणा की। आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बाधरघाट और यूपी की हमीरपुर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि 28 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, वोटों की गिनती 27 सितंबर को होगी। बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को अयोग्य ठहराए जाने के बाद हमीरपुर सीट पर चुनाव कराया जाना जरूरी है। यूपी में विधानसभा की 12 अन्य सीटों पर भी उप-चुनाव कराया जाना जरूरी है लेकिन चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा अभी नहीं की है। इन 12 सीटों पर विधायक रहे नेता लोकसभा सांसद बनने के बाद पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
दंतेवाड़ा, पाला और बाधरघाट की सीट पर विधायक रहे नेताओं की मौत/हत्या के बाद चुनाव कराना जरूरी हो गया। दंतेवाड़ा की सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के भीमा मंडावी ने जीत दर्ज की थी। इसी साल 9 अप्रैल को नक्सलियों ने मंडावी को बम ब्लास्ट में हत्या कर दी थी। हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।