इंदौर, व्यापारी का अपहरण कर जानलेवा हमला करवाने के मामले में फरार कांग्रेसी नेता के भाई पर पुलिस ने इनाम घोषित करने की तैयारी की है। उसकी तलाश में छापे मारे, वो नहीं मिला। टीआई का कहना है कि मुलजिम के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कमोडिटी के पैसों के लेन-देन में छावनी के व्यापारी भरत सिंघल का अपहरण कर लिया था। उन्हें दो-तीन घंटे कार में बंधक रख पीटा गया था। एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र के आदेश पर हत्या का प्रयास, अपहरण समेत 13 धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। कांग्रेसी नेता गोलू अग्निहोत्री का भाई रानू और उसके साथी फरार हैं। एक मुलजिम विनोद जायसवाल पकड़ाया था। उसने घटना की कहानी बता दी। उसे जेल भेज दिया है।