सीबीआई ने पी.चिदंबरम से देर रात पूछे 20 सवाल, जानिये क्या थे प्रश्न

नई दिल्ली, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था,उसके बाद से एजेंसी द्वारा उनसे अब तक पूछे गए 20 सवाल पूछे गए हैं। ये सवाल आईएनएक्स मीडिया मामले में जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार से संबंधित है। जिनका जबाब देने में कई बार चिदंबरम असहज दिखे या फिर जबाब टालते रहे।
– चले सवाल दर सवाल
1. आपकी विदेशों में संपत्तियों के आय का स्त्रोत क्या है?
2. यूके, स्पेन और मलेशिया में संपत्तियों को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया?
3. बार्सिलोना टेनिस क्लब को खरीदने का पैसा कहां से आया?
4. बेटे कार्ति चिदंबरम को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड से धन क्यों मिला?
5. आईएनएक्स सौदे से रिश्वत में मिले धन को आपने या कार्ति ने कहां निवेश किया?
6. हमारे पास आपके विदेश स्थित मुखौटा कंपनियों के सबूत हैं। क्या कहना है?
7. आपसे और कार्ति से जुड़ी कितनी मुखौटा कंपनियां हैं?
8. ये मुखौटा कंपनियां किस सेक्टर की हैं और इनका क्या कारोबार है?
9. फाइनेंशियल इंटेलीजेंट यूनिट ने मॉरिशस की कंपनियों से आईएनएक्स मीडिया प्रा. लि. में 305 करोड़ से अधिक के एफडीआई निवेश पर सवाल उठाए हैं, जिसका मालिकाना हक उस समय पीटर और उसकी पूर्व पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के पास था। आपका इस पर क्या कहना है?
10. क्या आपके बेटे ने एफआईपीबी के विभागों पर प्रभाव डाला?
11. वित्त मंत्री होने के नाते आईएनएक्स सौदे में बेटे को विदेशी निवेश के नियमों की धज्जियां कैसे उड़ाने दी?
12. आप इंद्राणी मुखर्जी से नार्थ ब्लॉक में क्यों मिले थे?
13. क्या आपने इंद्राणी को कार्ति के संपर्क में रहने को कहा था?
14. क्या आप पीटर मुखर्जी से भी मिले थे?
15. आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी देने में कौन से अधिकारी शामिल थे?
16. नोटिस के बाद भी क्यों पेश नहीं हुए?
17. दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आपकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करने के बाद से बुधवार शाम तक आप कहां थे
18. इस दौरान आपका मोबाइल बंद था, तो आप कौन सा नंबर इस्तेमाल कर रहे थे?
19. आपका इरादा गिरफ्तारी से बचने का नहीं था, तो मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से लौटते वक्त ड्राइवर को छोड़ क्यों निकले?
20. सीबीआई नोटिस के बावजूद पेश क्यों नहीं हुए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *