बुरहानपुर,स्वास्थ विभाग की सुविधाओं का लाभ नही मिलने के चलते आदिवासी महिला को सडक पर प्रसव करना पडा अब इस पुरे मामले मे स्वास्थ विभाग के अधिकारी अपना पल्ला झाडते दिखायी दे रहे है ग्राम मोरझिरा की महिला को रात में प्रसव पीडा होने पर परिजनों के द्वारा संजीवनी एक्सप्रेस सहित क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता से संपर्क किया परंतु उनके समय पर नही पहुचने पर गभर्वती महिला को मोटरसायकल से ही शाहपुर लाया जा रहा था रात अधिक होने के कारण महिला व उसके परिजनों ने ग्राम बोरसल के मंदिर में ही रात गुजारनी पडी सुबह होने पर परिजन उसे मोटर सायकल से शाहपुर उपस्वास्थ केन्द्र ला रहे थे कि उसी दौरान महिला को पुन: प्रसवपीडा होने के चलते उसने इंदौर इंच्छापुर राजमार्ग किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया इस के बाद भी परिजनो ने 108 और जननी एक्सप्रेस को कॉल किया परंतु फिर भी स्वास्थ विभाग की मानवता नही जागी किसी तरह राहगीरों के द्वारा मदद लेकर नवजात शिशु व महिला को निजी वाहन से उपस्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया जहा नर्स के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया नर्स के अनुसार नवजात व महिला पुरी तरह से स्वस्थ है। वही अब इस पुरे मामले से शाहपुर बीएमओ निशांत मिश्रा व जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम वर्मा पुरी तरह से बगले झांकते हुए बचते नजर आ रहे है। मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ विभाग के द्वारा जननी सुरक्षा को लेकर अनेको कार्यक्रम चलाकर लाखों रूपया खर्च किया जा रहा है लेकिन जिला मुख्यालय पर जमे अधिकारी इन योजनाओं के नाम पर औने पौने खर्च बताकर लाखों की हेरा फैरी करते देखे जा सकते है परंतु संजीवनी एक्सप्रेस और जननी एक्सप्रेस के नाम सुविधाऐं शून्य है।