आईएनएक्स मीडिया केस में SC से चिंदबरम को राहत, 26 तक ईडी नहीं कर सकती गिरफ्तार

नई दिल्ली,आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बहस पूरी होने के बाद सॉलिसिटर जनरल ने हाईकोर्ट के जज को एक नोट दिया, हमें उस नोट पर जवाब देने का भी मौका नहीं दिया गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त तक चिदंबरम को ईडी की गिरफ्तारी से राहत देकर सोमवार को मामले की सुनवाई करने की बात कही। सिब्बल ने सुनवाई में कहा,’समय पर सुप्रीम कोर्ट का रूख करने के बावजूद जिस तरह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चिदंबरम की याचिका नहीं सुनी गई, यह उनके मूलभूत अधिकारों का हनन है।’ सिब्बल ने कहा कि मामले में बहस खत्म होने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाईकोर्ट के जज जस्टिस गौड़ को एक नोट दिया। चिदंबरम ने कहा,हमें उस नोट पर जवाब देने का भी मौका नहीं दिया गया।’
इसपर सुप्रीम कोर्ट में मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कपिल सिब्बल को बीच में टोककर कहा कि झूठी बयानबाजी मत करिए, मैंने बहस पूरी होने के बाद नोट नहीं दिया था। सिब्बल ने कहा, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले में कई चीजें शब्दश: हैं। अल्पविराम, पूर्ण विराम, सब कुछ कॉपी है। इसकारण वह नोट चिदंबरम की जमानत खारिज करने का आधार बन गया। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अभी प्री चार्जशीट की स्टेज चल रही है,इसकारण मामला लिमिटेड है, टीवी डिबेट्स में चिल्ला-चिल्ला कर कहा जा रहा है कि बदला लिया जा रहा है। डिजिटल डॉक्युमेंट और ईमेल ट्रेल में कई सबूत हैं। भ्रष्टाचार के पैसे से मनी लॉन्ड्रिंग की गई। सिब्बल की दलीलों का जवाब देते हुए तुषार मेहता ने कहा कि जब सिब्बल इसपर मीडिया के सामने बात कर रहे थे,तभी मुझे इनका यह तर्क पता लग गया था। तुषार मेहता ने कहा कि हम कोर्ट में डायरी दे सकते हैं,सबूत पेश कर सकते हैं।
एसजी ने ईडी की तरफ से चिदंबरम की हिरासत मांगते हुए कहा कि ईडी को विदेश में 10 प्रॉपर्टी, 17 बैंक अकाउंट मिलें हैं, जो चिदंबरम से जुड़े हुए हैं। इन कंपनियों से आरोपी के करीबियों को भुगतान किया गया है, बिना कस्टोडियल पूछताछ के इस पूरे गड़बड़झाले का भंडाफोड़ नहीं हो सकता है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि ईडी के पास गिरफ्तार करने की ताकत है, हमारे पास गिरफ्तारी के कारण भी हैं। सॉलिसिटर जनरल ने आरोपी कस्टडी में भी सीबीआई के सवालों को ठीक ढंग से जवाब नहीं दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम अब गिरफ्तार हो चुके हैं,इसकारण इस याचिका का कोई औचित्य नहीं है। इसके बाद सिब्बल ने कहा कि हमने गिरफ्तारी से पहले याचिका दी थी इसलिए इस मामले में राहत मिलनी चाहिए। सिब्बल ने ईडी की गिरफ्तारी से राहत देने की मांग भी की।
कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम घर गए, वह पूरी रात नहीं सोए थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सिब्बल ने आर्टिकल 21 का हवाला देकर कहा कि वह सिर्फ इतना चाहते थे कि उन्हें सुना जाए। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, अब उनकी बात नहीं सुनी जाएगी। हमने समय पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, आर्टिकल 21 के तहत मिले अधिकारों को कम नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई कस्टडी और आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी मामले पर पर सोमवार को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट ने मौका नहीं दिया इसलिए सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की लिस्टिंग नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *