मुंबई, दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से गुरुवार को मुम्बई शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार टूटा है। सरकार की ओर से किसी तरह के प्रोत्साहन पैकेज के इंकार से भी बाजार में निराशा का माहौल है। इससे भी निवेशकों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 587.44 अंक करीब 1.59 फीसदी के नुकसान से 36,472.93 अंक पर आ गया। वहीं कारोबार के दौरान यह 36,391.35 अंक से 37,087.58 अंक के दायरे में रहा। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 177.35 अंक तकरीबन 1.62 फीसदी के नुकसान से 10,741.35 अंक पर बंद हुआ। एक समय कारोबार के दौरान यह 10,718.30 अंक के निचले स्तर तक भी चला गया था। यह 10,908.25 अंक के शीर्ष स्तर पर भी पहुंचा।
दिग्गज कंपनियों में शामिल येस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 13.91 फीसदी की गिरावट आई। वेदांता, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर 7.76 फीसदी तक नीचे आए। इनके अलावा ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंद यूनिलीवर और एचसीएल टेक के शेयरों में 1.57 फीसदी तक की बढ़त आई। ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचयूएल, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी को सबसे ज्यादा लाभ हुआ जबकि यस बैंक, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं।
शेयर बाजार में भारी गिरावट, बिकवाली हावी सेंसेक्स 587 अंक लुढ़का
