नई दिल्ली,पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम गुुरुवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से नहीं मिला। मेरे पिता के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। सरकार मेरे पिता को खामोश करना चाहती है। मैं आईएनएक्स केस के बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे ईडी ने 20 बार बुलाया और मैं गया भी। एफआईपीबी के सदस्य मुझसे कभी नहीं मिले। मैं इंद्राणी मुखर्जी से केवल एक बार मिला था, जब सीबीआई ने मेरा और उनका आमना-सामना कराया था। इस मामले में अभी तक कोई चार्जशीट क्यों नहीं दायर की गई। कार्ति ने बातचीत में कहा कि केवल मेरे पिता को ही नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस को ही टारगेट किया जा रहा है। मैं इसके विरोध में जंतर-मंतर पर धरना दूंगा।
मैं कभी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से नहीं मिला- कार्ति
