हिसार, हरियाणा के रहने वाले पवन कुमार और मनोज कुमार के सपने तो थे सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करने के, लेकिन इसके लिए उन्होंने जो कदम उठाया वो इन्हें सलाखों के पीछे ले गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मनोज कुमार की जगह पवन कुमार फिजिकल टेस्ट देने पहुच गया। यहां दौड़ के बाद कम्प्यूटर में बायोमीट्रिक हाजिरी लगने और फोटो का मिलान करने पर दोनों आपस में नहीं मिले, जिससे उनकी पोल खुल गई। पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मनोज कुमार की तलाश जारी है। मनोज कुमार झज्जर जिले के मातनहेल का रहने वाला है पुलिस को उम्मीद है कि मनोज कुमार को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी एसआई रमेश कुमार के बताया कि पवन कुमार और मनोज कुमार दोस्त हैं। मनोज कुमार पढ़ाई में होशियार और पवन कुमार फिजिकली स्ट्रांग है। दोनों ने अर्धसैनिक बल में सिपाही पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। कुछ माह पहले भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट हुआ था। दोनों के ही अलग-अलग सेंटर आए थे। मनोज कुमार ने पवन की जगह टेस्ट दिया और उसे पास करवाया था। जिसमें 80 से अधिक नंबर आए थे। अब मनोज कुमार की जगह पवन कुमार को फिजिकल टेस्ट देना था। जिसके लिए वह सिरसा रोड स्थित बीएसएफ कैंप में आया था। ऐसे में वे एक-दूसरे के लिए एग्जाम सोल्वर बन गए थे। इस मामले में सिर्फ ये दोनों ही लिप्त है या कोई और भी शामिल है। पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक किसी गिरोह के होने की बात सामने नहीं आई है।