नई दिल्ली, आईएनएक्स मीडिया मामले में बेहद नाटकीय ढंग से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की बुधवार रात को गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उन्हें हिरासत में लेकर सीबीआई हेडक्वॉर्टर में रखा है। जहां चिदंबरम को अधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि उनसे सीबीआई के अधिकारियों ने रात में ही पूछताछ शुरू कर दी थी। वहीं आज उन्हें राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी में ऐसे कटी रात
चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनसे सीबीआई हेडक्वॉर्टर में रात में ही पूछताछ शुरू कर दी गई थी। इस दौरान उन्हें डिनर के लिए भी पूछा गया, लेकिन चिदंबरम ने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई ने चिदंबरम से कई सीधे सवाल पूछे। जैसे, एफआईपीबी के नियमों में बदलाव का विरोध क्यों नहीं हुआ?, कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी की मुलाकात कैसे हुई थी? घूसकांड का पैसा कहां से कहां गया? खबरों की मानें तो चिदंबरम जांच में सहयोग करने की जगह सीबीआई के सवालों के जवाब में उल्टे सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं।
रिमांड मांगेगी सीबीआई
सीबीआई चिदंबरम को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। जांच एजेंसी पूर्व वित्त मंत्री की 14 दिन की हिरासत मांग सकती है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी कोर्ट में चिदंबरम की हिरासत की मांग कर सकती है।
जमानत के लिए डालेंगे अर्जी
इसके बाद चिदंबरम के वकीलों की पहली प्राथमिकता होगी कि उनके लिए जल्द से जल्द जमानत ली जाए। चिदंबरम के वकीलों को उसी कोर्ट में जमानत की अर्जी डालनी होगी, जहां सीबीआई उन्हें पेश करेगी। यदि यहां से उनकी जमानत पर अर्जी खारिज हो जाती है तो उन्हें उच्च अदालत का रुख करना होगा।
कार्ति चिदंबरम सरकार पर भड़के
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। कार्ति ने कहा कि जांच एजेंसियों ने जो ड्रामा किया है, वह बस सनसनी फैलाने तथा कुछ लोगों को खुश करने के लिए किया गया है। कार्ति चिदंबरम ने कहा, यह बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। और कौन हो सकता है? क्या आपको लगता है कि यह ट्रंप करवा रहे हैं?
सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही: राहुल गांधी
आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने चिदंबरम के प्रति एकजुटता दिखाई। राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र चिदंबरम का चरित्रहनन करने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग इस्तेमाल कर रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, सरकार मीडिया के कुछ धड़ों का इस्तेमाल कर रही है ताकि चिदंबरम का चरित्रहनन किया जा सके। मैं सत्ता के इस शर्मनाक दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं।
क्या है आईएनएक्स स्कैम
चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया केस में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से गैरकानूनी तौर पर मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। इस केस में अभी तक चिदंबरम को 20 से ज्यादा बार गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है, लेकिन इस बार उन्हें कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। ये मामला 2007 का है, जब पी. चिदंबरम यूपीए-2 सरकार में वित्त मंत्री थे। पूर्व वित्त मंत्री के अलावा सीबीआई इस मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर चुकी है जो फिलहाल जमानत पर हैं। कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया को 2007 में एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार पर एक पीएमएलए का मामला दर्ज किया। ईडी ने 2007 में विदेश से 305 करोड़ की राशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित तौर पर अनियमितता का आरोप लगाया है। ईडी की अब तक की जांच से पता चला है कि एफआईपीबी की मंजूरी के लिए आईएनएक्स मीडिया के पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने पी.चिदंबरम से मुलाकात की थी, ताकि उनके आवेदन में किसी तरह की देरी ना हो।
पी चिदंबरम से गिरफ्तारी में पूछताछ की जा रही दोपहर बाद राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जायेगा
