बिलासपुर,जमीन की पर्ची बनवाने के नाम पर किसान से 20 हजार रूपए की रिश्वत लेने वाले पटवारी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी पटवारी बिना रकम लिए किसानों का काम नहीं कर रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरों से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले घोंघाडीह में बालाराम यादव 59 वर्ष को अपने पांच भाईयों के नाम पर बंटवारे की जमीन की अलग-अलग पर्ची बनवानी थी। हल्का नंबर 22 के पटवारी रामावतार दुबे से उसने संपर्क किया तो उसने 20 हजार रूपये की मांग की। इसकी शिकायत 16 जुलाई को बालाराम ने एंटी करप्शन ब्यूरो में की। पटवारी ने जब दुबारा रिश्वत मांगी तो एसीबी की ओर से दी गई रिकॉर्डिंग मशीन में प्रार्थी ने पूरी बातचीत रिकॉड कर ली। सौदा 19 हजार रूपये में तय हुआ। पटवारी के पहुंचने पर प्रार्थी बालाराम ने दो-दो हजार रूपये के 9 नोट और पांच-पांच सौ रूपये के दो नोट कुल 19 हजार रूपये उसके हाथ में थमाये। रकम को पटवारी ने अपनी जेब मेें जैसे ही डाला, वहां मौजूद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे दौड़ाकर रंगे हाथों हिरासत में ले लिया। उसे खपरी रेस्ट हाउस लाया और गिरफ्तारी की कार्रवाई की। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा चार के अलावा संशोधित अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाइ्र की गई है। कार्रवाई प्रभारी डीएसपी रश्मीन कौर चावला के नेतृत्व में की गई। विवेचक प्रमोद खेस ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्त में लिया।