मऊ, मनरेगा की धननिकासी को लेकर गुरूवार को विकास खंड रतनपुरा में ग्राम प्रधानों की मौजूद भीड़ में हडकंप मच गया। इस दौरान स्थिति यह रही कि तू तू मै मै के बाद अधिकांश ग्राम प्रधानों को बिना डोंगल लगवाए ही वापस जाना पड़ा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा में मनरेगा से धन निकासी को लेकर शीर्ष अधिकारियों के द्वारा लिफाफे लेकर गुरूवार को डोंगल के माध्यम से ग्राम पंचायतों को धन देने की योजना थी। सूत्रों पर यदि यकीन करें तो इसके लिए खंड विकास कार्यालय के शीर्ष अधिकारी के द्वारा ग्राम प्रधानों से डोंगल लगवानें के नाम पर 10 प्रतिशत के लिफाफे लिए गए थे। ‘‘डोंगल’’ किसका पहले लगेगा इसकों लेकर ग्राम प्रधानों में हड़कंप पैदा हो गया। अफरातफरी इस कदर बढ़ गई कि अधिकांश ग्राम प्रधानों को बिना डोंगल लगवाए ही वापस जाना पड़ा। इस मामले में खंड विकास अधिकारी रमेश यादव ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि जिन ग्राम प्रधानों के द्वारा कराए गए कार्यो का ‘‘रसीव’’ साढ चालिस का है उन ग्राम प्रधानों का डोंगल लग गया।