इंदौर, रेल मंत्रालय ने सनावद-ओंकारेश्वर रोड रेल खंड को गेज कन्वर्जन के लिए एक सितंबर से बंद करने का ऐलान किया है। अब महू-सनावद के बीच चल रही तीनों पैसेंजर ट्रेन सनावद के बजाय ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जाएंगी। गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के तहत सनावद में नया स्टेशन और प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। जल्द ही रेलवे सनावद-ओंकारेश्वर के बीच बड़ी लाइन के हिसाब से अर्थ वर्क और पुल-पुलियाओं के चौड़ीकरण का काम भी शुरू करेगा। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लगभग पांच किलोमीटर लंबे सनावद-ओंकारेश्वर सेक्शन को बंद करने की अनुमति मांगी थी, जो मिल गई है। इसके बाद पश्चिम रेलवे ने एक सितंबर से यह हिस्सा बंद करने का फैसला लिया है। अभी इस मीटर गेज सेक्शन में तीन पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही हैं जो अब सनावद के बजाय ओंकारेश्वर रोड तक चला करेंगी। रेलवे ने तीनों ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की है। इसके मुताबिक ट्रेन नंबर 52963 डॉ. आंबेडकर नगर-ओंकारेश्वर रोड पैसेंजर ट्रेन सुबह 9.15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर पातालपानी, कालाकुंड, चोरल, मुख्तियारा बलवाड़ा और बड़वाह होते हुए सुबह 11.25 बजे ओंकारेश्वर रोड स्टेशन पहुंचेगी। 52975 डॉ. आंबेडकर नगर-ओंकारेश्वर पैसेंजर ट्रेन दोपहर दो बजे डॉ. आंबेडकर नगर से रवाना होगी और शाम 4.10 बजे ओंकारेश्वर रोड पहुंचेगी। 52973 डॉ. आंबेडकर नगर-ओंकारेश्वर रोड पैसेंजर ट्रेन शाम 5.45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलकर रात 7.55 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेगी।