मुंबई, बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और उनकी चचेरी बहन शनाया कपूर ने जमकर पूल में मस्ती की। पिछले दिनों खुशी अपने पिता बोनी कपूर के साथ बाली में एक शादी में शरीक होने गई हैं। यहां वह एक पूल पार्टी में शामिल हुईं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इन फोटोज में खुशी अपने चाचा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। चूंकि यह एक पूल पार्टी थी, इसलिए खुशी ने येलो कलर की फ्लोरल ड्रेस के अलावा हल्की जूलरी भी कैरी की। वहीं शनाया ने वाइट कलर की ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहने थे। दोनों काफी हॉट लग रहीं थी। बता दें कि बाली में श्रीदेवी की दोस्त राखी पंजाबी के बेटे की शादी है, जिसके फंक्शन पिछले कुछ दिनों से चल रहे हैं। इस शादी में सिंगर नेहा कक्कड़ से लेकर ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ तक शामिल हुईं। बात करें खुशी के बॉलिवुड डेब्यू की, तो करण जौहर कह चुके हैं कि वही खुशी को लॉन्च करेंगे। हालांकि यह कब होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि खुशी ने भले ही अभी फिल्मों में डेब्यू न किया हो, लेकिन वह हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनका कोई फोटो या विडियो भी आ जाए तो वह झट से वायरल हो जाता है।