मुंबई, जल्द ही बॉलीवुड के एक और हॉट बैचलर शादी के बंधन में बंधने वाले है। खबरों के अनुसार आदित्य रॉय कपूर जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड दीवा धवन से शादी करने वाले हैं। दरअसल, एक साल से ही दोनों के लिंकअप की खबरें आ रही हैं और अब दोनों 2020 तक शादी की तैयारी में हैं। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करने वाले आदित्य ने इस बारे में भी कभी जिक्र नहीं किया। करण जौहर के शो में भी जब उनसे मॉडल दीवा धवन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ दोस्त हैं। वहीं, शादी की चर्चा के बीच जानते हैं कि आखिा कौन हैं ये दीवा जिनपर आदी का दिल आ गया। न्यू यॉर्क में जन्मीं दीवा के पैरंट्स इंडियन हैं।भारत आने से पहले उन्होंने फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से ग्रैजुएशन किया है। उन्होंने 14 साल की उम्र से ही न्यू यॉर्क में मॉडलिंग शुरू कर दी थी, वह तभी से कई बड़े डिजायनर्स की नजरों में आ गईं। अब तक वह मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी जैसे कई बड़े डिजायनर्स के लिए रैंपवॉक कर चुकी हैं। दीवा अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और लीजा हेडन की भी अच्छी दोस्त हैं।