मुंबई,अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। रविवार तक इस मूवी ने 96.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली थी। इतना ही नहीं इस मूवी ने कबीर सिंह का रेकॉर्ड तोड़कर इस साल संडे के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म का खिताब भी अपने नाम किया है। शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने जहां रिलीज के पहले संडे पर 27.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं फिल्म मिशन मंगल ने इस रेकॉर्ड को बस कुछ ही अंतर से पीछे छोड़ते हुए करीब 27.50 करोड़ रुपए की कमाई की। अक्षय की फिल्म को सबसे अच्छा बिजनस मुंबई, पुणे, दिल्ली, बैंगलुरु और कोलकाता से मिला है। अन्य सिटीज की बात की जाए तो इसकी कमाई कबीर सिंह के मुकाबले कमजोर रही।
मिशन मंगल ने कबीर सिंह का रिकार्ड तोड़ रविवार के दिन सर्वाधिक कमाई का कीर्तिमान रचा
