भोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का आज सबेरे निधन हो गया. उन्होंने आज सबेरे पौने सात बजे यहाँ के नर्मदा अस्पताल में 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह दस बार भोपाल की गोविंदपुरा सीट से विधायक रहे. उन्हें 2004 में राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था वह करीब एक साल ही सीएम रहे. गौर की पार्थिव देह आज दोपहर 12.30 बजे बीजेपी दफतर पर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जायेगा. उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद 2 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट पर किया जायेगा.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर नहीं रहे, दोपहर दो बजे होगा अंतिम संस्कार
