आलिया ‘इंशाअल्लाह’ के ऑफर पर खुशी से चहक उठी थी

मुंबई, बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में भी साइन किया है। पहली बार इस फिल्म में आलिया, सलमान खान के ऑपोजिट दिखाई देंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने इस फिल्म का ऑफर मिलने के बाद के अपने पहले रिऐक्शन के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फिल्म मिलने के बाद वह खुशी से उछलने लगी थीं। आलिया उस वक्त मुंबई में नहीं बल्कि विदेश में थीं। और जब उन्हें इस फिल्म के बारे में कॉल आई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। इस खबर को सुनने के बाद भागती हुई एक कोने में गईं और खुशी से 5 मिनट तक उछलती रहीं। आलिया ने इस बीच अपनी आने वाली फिल्मों पर भी बात की। उन्होंने कुछ दिन पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग की थी और अब उनकी फिल्म ‘सड़क 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इस तरह देखा जाए तो आने वाला साल आलिया के लिए बहुत बड़ा और खास होने जा रहा है। आलिया ने अगले कहा कि वह पहली बार संजय लीला भंसाली, सलमान खान, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और अपने पिता महेश भट्ट जैसे स्टार्स और डारेक्टर्स के साथ पहली बार काम कर रही हैं। इसीलिए आलिया अपने आने वाले साल को खास मान रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से फिल्मों में आलिया भट्ट के काम की काफी तारीफ हो रही है। आलिया के पास इस समय ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘सड़क 2’ जैसी कई फिल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *