‘मिशन मंगल’ की कामयाबी से खुश विद्या बालन ने अक्षय के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया

मुंबई, फिल्म ‘मिशन मंगल’ की कामयाबी से फिल्म से जुड़े सभी कलाकार बेहद खुश हैं। वहीं, फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाली विद्या बालन की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। गुरुवार 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने रिलीज वाले दिन ही 28.50 करोड़ की कमाई की थी। इस बात से विद्या काफी गदगद हैं और उन्होंने अक्षय के साथ एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। विद्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप बहुत खुश हों और आप ये बात जानते हों…मैं इस बात से बेहद खुश हूं और आप सभी की आभारी हूं कि ‘मिशन मंगल’ को सभी लोगों को बेशुमार प्यार मिल रहा है। थैंक्यू।’
बता दें कि इसरो के मार्स मिशन पर आधारित फिल्म ‘मिशन मंगल’ को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विद्या और अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, शरमन जोशी और कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिकाओं में हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर ही करीब 45 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, विद्या के वर्कफ्रंट की बाद करें तो वह अब शकुंतला देवी की बॉयोपिक में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। शकुंतला देवी अद्भुत प्रतिभा की धनी थीं और गणितज्ञ थीं। उन्हें ‘मानव कम्प्यूटर’ के नाम से भी जाना जाता था। वहीं अक्षय के पास ‘सूर्यवंशी’, ‘हाउसफुल 4’, ‘गुड न्यूज’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *