नरसिंहपुर,नरसिंहपुर पुलिस से हुयी मुठभेड में जबलपुर के दो कुख्यात ईनामी अपराधी ढेर हुए है पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार की रात्रि मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि थाना सुआतला अन्तर्गत झिराघाटी मे कुछ बदमाश वारदात करने घूम रहे है जा किसी बडी घटना को अंजाम देनें की फिराक में है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह द्वारा सूचना की गंभीरता को देखते हुए तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, के नैतृत्व मे निरीक्षक प्रभात शुक्ला थाना प्रभारी गोटेगांव, एवं रक्षित केंन्द्र का बल उनि राजेन्द्र बागरी, सउनि संजय सूर्यवंशी, प्र0आर0 402, राजेश शर्मा, आर0 62 अनुराग, आर0 483 राजेन्द्र पटेल, आर0 522 लक्ष्मी नगपुरे की टीम गठित कर मय आर्म्स-एम्यूनेशन के शासकीय वाहन के झिराघाटी पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों की गिरतारी हेतु निर्देषित किया गया। निर्देषों के पालन में गठित टीम द्वारा आरोपियों गिरतारी हेतु घेराबंदी की गयी, तभी मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि बदमाश काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार मे जबलपुर की ओर भाग गये है। टीम द्वारा तत्काल शासकीय वाहन से सुआतला से जबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग मे बदमाशों का पीछा किया गया तथा सुआतला से करीब 08 किलोमीटर जबलपुर मार्ग मे ग्राम कुमरोड़ा के पास निर्माणाधीन पुल के पास बदमाशों की काले रंग की सिट डिजायर कार को ओवर टेक कर रोकने का प्रयास किया गया तभी सिट डिजायर कार से बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया, उक्त पुलिस बल द्वारा अपने आप को बचाते हुये अपने शासकीय वाहन का सहारा लेते हुए छिप गये। बदमाशों द्वारा किये गये फायर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, के बांये कॉन को छूते हुये गोली निकली, निरीक्षक प्रभात शुक्ला की दाहिनी भुजा एवं प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा की बांयी भुंजा के पास से गोली निकली फिर इनके द्वारा भी आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर फायर किया गया, जिससे बदमाश घायल हो गये तथा उनकी ओर से फायर बंद होने पर बदमाशों के पास जाकर देखे तो उक्त बदमाशों की पुष्टि विजय यादव एवं समीर खान जिला जबलपुर के रूप में की गयी, उक्त दोनों वदमाषों की पुलिस मुठभेड में घायल होनें पर तत्काल उपचार्थ जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर लाया गया जहॉ चिकित्सक द्वारा चौक करने पर मृत घोषित किया गया है उक्त बदमाशों के संबंध मे जिला जबलपुर से जानकारी एकत्र करने पर ज्ञात हुआ कि बदमाश विजय यादव पिता बच्चू यादव उम्र 36 साल निवासी नत्थूमल स्कूल के पीछे गोरखपुर हाल जय नगर, यादव कालौनी लार्ड गंज जबलपुर का निवासी तथा उक्त बदमाश के खिलाफ जिला जबलपुर के थाना गोरखपुर, कोतवाली, गोहलपुर एवं थाना गढ़ा मे कुल 18 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध वसूली, बलवा, एवं विष्फोटक अधिनियम के कायम है तथा अधिकांश अपराधों मे फायर आर्म्स का उपयोग किया गया है तथा उक्त बदमाश के खिलाफ रूपये 30,000/- (तीस हजार रूपये) का ईनाम उद्घोषित है। इसी तरह बदमाश समीर पिता कल्लू पहलवान उम्र 25 साल निवासी पसियाना झिरिया थाना हनुमानताल का निवासी है जिसके खिलाफ जिला जबलपुर के थाना हनुमान ताल मे कुल 20 अपराध हत्या, प्रयास हत्या, विष्फोटक अधिनियम, मारपीट गुंडा गदब के साथ ही वर्ष 2016 मे कोर्ट पेशी के दौरान फरार होने का दर्ज है। उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाश द्वारा वर्ष 2017 मे हत्या कर फरार चल रहा था। उक्त के खिलाफ 15,000/- (पंद्रह हजार रूपये) का ईनाम उद्घोषित है।