पीथमपुर, धार जिले के पीथमपुर नगर पालिका उप राजस्व निरीक्षक महेश पटेल के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की टीमों ने कार्रवाई की। मंगलवार अल सुबह 5 बजे लोकायुक्त पुलिस की एक टीम उनके पटेल मोहल्ला स्थित मकान पर पहुंची और जांच शुरू की। महेश पटेल के तीन अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उप राजस्व निरीक्षक के घर से क्या-क्या बरामद किया गया।
यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने पटेल के चार ठिकानों में एक साथ छापा मारा है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी छापे के दौरान करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। खबर है कि लोकायुक्त पुलिस को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इनकी पत्नी पिछले बार नगर पालिका उपाध्यक्ष रह चुकी हैं, वहीं इनके बेटे नपा में मस्टरकर्मी हैं। यह नियम विरुद्ध बताया जाता है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक इनके पांच मकान, दो बीघा जमीन के कागज़ात और घर में चार सौ ग्राम सोना और करीब नब्बे हजार की नकदी मिलने की जानकारी सामने आई है।