देश की आर्थिक स्थिति मजबूत, लेकिन मायावती हालत तंग- उमा भारती

आगरा,देश की आर्थिक स्थिति को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर जब प्रहार किया तो मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उन पर पर निशाना साधते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति तो मजबूत है पर मायावती जरूर आर्थिक तंग के दौर से गुजर रही हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने से देश के विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बसपा सुप्रीमों के आर्थिक मंदी वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि वह देश की आर्थिक स्थिति के बारे में समझ नहीं पा रहीं हैं। वह हकीकत जाने बिना ही ट्वीट कर देती हैं।
उन्होंने मायावती के उस ट्वीट पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, स्वास्थ्य, तनाव, हिंसा जैसी समस्याओं के बीच अब आर्थिक मंदी को देश के लिए खतरा बताया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पानी बचाने का बेहतर कार्य कर रही है। जल शक्ति मंत्रालय बनाने के पीछे सरकार का यही मकसद है कि देश में जल संकट नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि देश लगातार तरक्की कर रहा है। पहले लोग कहते थे कि देश का विकास रुक रहा है, लेकिन अब वह लोग भी इस बात को मानने लगे हैं कि देश लगातार आगे बढ़ रहा है। विश्वभर में देश की पहचान बढ़ी है। सारे देश सम्मान पूर्वक भारत को देखते हैं। यह एक देश के लिए बड़ी बात ही कही जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *