डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के बेयर ग्रिल्‍स और पीएम मोदी वाले एपिसोड ने बनाया रेकॉर्ड

नई दिल्‍ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में होस्‍ट बेयर ग्रिल्‍स के साथ गत 12 अगस्‍त को नजर आए थे। जिम कार्बेट पार्क में शूट किए गए शो के इस स्‍पेशल एपिसोड को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों ने जमकर देखा। यह शो इस वक्‍त टेलिविजन की दुनिया में टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है। बेयर ग्रिल्‍स ने ट्वीट कर कहा ‎कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्‍माए गए स्‍पेशल एपिसोड को 3.6 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिले हैं। इसने टीवी जगत के एक बड़े शो सुपर बाउल 53 को भी ट्रेंडिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सुपर बाउल 53 को 3.4 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिले हैं। बेयर ग्रिल्‍स ने शो को देखने सभी वाले दर्शको का शु‎क्रिया अदा ‎किया। इस एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में हुई और यह टाइगर रिजर्व 520 स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं। ग्रिल्स की मानें तो कई मौके ऐसे आए जब उनकी टीम भी खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन मोदी तब भी विचलित नहीं दिखे।
वाइल्‍ड लाइफ पर की थी चर्चा-
इस शो में पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्‍स को अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया। पीएम ने प्रकृति और हिमालय से अपने लगाव के बारे में भी बताया। मोदी और ग्रिल्स ने वाइल्ड लाइफ और प्रकृति को संरक्षित करने पर भी काफी चर्चा की थी। पीएम ने कहा, ‘यदि हम प्रकृति से संघर्ष करते हैं तो यह प्रकृति के साथ सबके लिए खतरनाक होता है, लेकिन हम प्रकृति से संतुलन बना लेते हैं तो वह भी हमारी मदद करती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *