बुरहानपुर, मानसून की भारी वर्षा से पूरा जिला बाढ की चपेट में है,सोमवार को डेढ़ घंटे की झमाझम वर्षा ने शहर को तरबतर कर दिया। देढ घंटे से अधिक समय तक होने वाली झमाझम वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रो में छोटी पुलियाओं पर बाढ का पानी आने से जाम की स्थिति बन गई है, शहर से होकर अंतरप्रांतीय राज्य राज मार्ग के रावेर रोड पर ग्राम मोहम्मपुरा के निकट बाढ का पानी पुलिया के उपर से होकर गुजरने से शहर का बहादरपुर, लोनी ग्राम से सम्र्पक टूट गया। 12 बेरी नाले पर बाढ आने से अंतरप्रांतीय राज्य राजमार्ग दो घंटे से अधिक बंद रहा जिस के चलते सडक के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई। पुलिया पर पानी का बहाव तेज होने के चलते छोटे बडे सभी वाहनो की कतार लगी रही शहर से होकर रावेर को जाने वाले अंतरप्रांतीय राज्य राजमार्ग बीओटी के माध्यम से रोड का निर्माण तो कराया गया परंतु इस मार्ग पर पडने वाली पुलियाओं के निर्माण नही किए जाने से मामूली वर्षा होने पर मार्ग बंद हो जाता तथा आवागवन के लिए लोगों को इंतेजार करना पडता है बहादरपुर और लोनी ग्राम के लिए अन्य कोई परिवर्तित मार्ग नही होने से यह स्थिति वर्षा के दिनो में आऐ दिन सामने आती है परंतु जनप्रतिनिधियों और संबधित जिम्मेदार विभागो के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है।