छिंदवाड़ा, जिले में कन्हान नदी में अस्थि विसर्जन को आए एक ही परिवार के चार सदस्य बह गए। इनमें से एक को बचा लिया गया है। एक शव को बरामद किया गया है, जबकि दो की तलाश अब भी जारी है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामाकोना ग्राम के पास कन्हान नदी में अस्थि विसर्जन को आए सौंसर के यादव परिवार के चार सदस्य तेज बहाव में संतुलन खो बैठे। बहते लोगों को देखकर नदी किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए दौड़ पड़े। बहते हुए राजेंद्र यादव को बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। वहीं, सौरभ यादव का शव कुछ दूर करमावाड़ी के पास ग्रामीणों की मदद से बरामद किया गया। वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अंकित और अनिकेत की तलाश कर रही है।