भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज उज्जैन पहुँचकर भगवान श्री महाकालेश्वर की पाँचवीं सवारी की सभामंडप में पहुँचकर पूजा-अर्चना की और सवारी को कन्धा देकर आगे बढ़ाया। उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर से प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री कमल नाथ आज दोपहर में उज्जैन पहुँचे और उन्होंने तय समय पर निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की पाँचवीं सवारी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल की सवारी को कन्धा देकर भ्रमण के लिए रवाना किया।
इस मौके पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी पूजन-अर्चन में शामिल हुए। पूजन-अर्चन पुजारी घनश्याम शर्मा ने कराया। इस अवसर पर विशाल संख्या में श्रद्धालु और विधायक रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर, महेश परमार, मुरली मोरवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, संभाग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।