रॉयल युनिवर्सिटी के छात्रों से मोदी बोले उम्मीद है कि एक दिन आपमें से कोई इंजीनियर और वैज्ञानिक बनेगा

थिम्पु,सभी लोग कड़ी मेहनत करके इस हिमालय क्षेत्र के देश को और ऊंचाई तक ले जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की रॉयल युनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए इससे अच्छा मौका और नहीं मिलेगा। अपनी मेहनत के दम पर भूटान नई ऊंचाइयों को छू रहा है, आपके भारतीय दोस्त न सिर्फ आपको देखते हैं और न सिर्फ खुशी से गर्व करते हैं वह आपसे सीखते हैं और आपके साझीदार भी हैं।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसी दौरे पर है और उनका यह दूसरा भूटान दौरा है और दोबारा सत्ता संभालने का बाद यह पहला मौका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान की राजधानी थिंपू स्थित युनिवर्सिटी के छात्रो से कहा कि ‘आज दुनिया पहले से ज्यादा मौके दे रही है। आपके पास कुछ अलग करने की संभवाना और शक्ति है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करेगा। आप अपने अंदर की आवाज को पहचानिए और इसके साथ पूरी लगन से जुट जाइये’। प्रधानमंत्री ने भारत के अतंरिक्ष कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि भूटान भी अपना सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह बहुत खुशी की बात है कि भूटान के युवा वैज्ञानिक भारत जाएंगे और वहां पर सैटेलाइट की डिजाइन और लॉचिंग पर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह उम्नीद करते हैं कि यहां बैठे छात्रों में से कोई वैज्ञानिक, इंजीनियर और आविष्कारक बनेगा।
अपनी किताब एग्जाम वॉरियर्स का जिक्र किया
मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अपनी किताब एग्जाम वॉरियर्स का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने परीक्षा के भय से बाहर को छात्रों को सीख दी है। उन्होंने कहा, ‘क्या मैं एक बात बता सकता हूं? इसमें ज्यादातर बातें भगवान बुद्ध की दी हुई शिक्षाओं पर मैंने लिखी हैं। खासकर सकारात्मकता का महत्व, डर से बाहर आना, वर्तमान में जीना जैसी बातें हैं। मौजूदा दौर में दुनिया में अवसरों की कोई कमी नहीं है आप इन अवसरों का युवा फायदा उठाए।
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने भूटान में रुपे कार्ड लांच किया और नौ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इनमें से एक समझौते के तहत इसरो थिम्पू में अर्थ स्टेशन बनाएगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक बिजली खरीद समझौता भी हुआ। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार को भूटान पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को अधिक मजबूत करने के लिए भूटानी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। मुलाकात के दौरान 10 समझौंते पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें स्पेस रिसर्च, उड्डयन, आईटी, ऊर्जा और शिक्षा शामिल हैं. इससे साथ ही पीएम मोदी ने भूटान में रूपे कार्ड को भी लांच किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *