भोपाल/उज्जैन, मुख्यमंत्री कमल नाथ सोमवार 19 अगस्त को उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी का पूजन करेंगे। नाथ कल दोपहर 2 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे उज्जैन आयेंगे। सावन माह में भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारियों में यह पाँचवी सवारी है। भगवान महाकाल की सवारी का पूजन करने के बाद नाथ शाम 4.25 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए वापस रवाना होंगे।
कल पालकी में श्री चन्द्रमोलेश्वर,हाथी पर श्री मनमहेश,बैलगाडी़ में गरूड़ पर शिवतांडव;बैलगाड़ी में नंदी पर श्री उमा-महेश के स्वरूप के साथ डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविन्द विराजमान होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल रोड,;गुदरी चौराहा,बक्षी बाजार,कहारवाडी से होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां पूजन पश्चात सवारी परंपरागत मार्ग रामानुजकोट,मोढ की धर्मशाला,कार्तिक चौक,खाती का मंदिर,सत्यनारायण मंदिर,ढाबा रोड,टंकी चौराहा,छत्री चौक,गोपाल मंदिर,पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आयेगी। सवारी के पूर्व मंदिर के सभामंडप में श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन किया जावेगा। उसके बाद सवारी नगर भ्रमण की ओर रवाना होगी।श्री महाकालेश्वर की सवारी का लाईव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की वेब साइटपर किया जावेगा।