रायपुर, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाएं जाने के बाद में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि घाटी में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग राज्य में शांति नहीं चाहते है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेल और इस्पात मंत्री ने कहा कि घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं, कई मुद्दे सामने आ रहे हैं, ऐसे कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि घाटी में हालात सामान्य हों।
उन्होंने छत्तीसगढ़ का केरोसिन तेल कोटा कम करने पर मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की द्वारा केंद्र को लिखे पत्र पर कहा कि आजादी के बाद से किरासन तेल आवंटित करने की प्रणाली मूल रूप से घरों में रोशनी और ईंधन के लिए है। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एलपीजी कनेक्शन और सौभाग्य योजना सभी घरों में बिजली पहुंचाने की है और इससे किरासन तेल की खपत कम हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली और एलपीजी कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी वाले किरासन तेल में कटौती की गई है।