नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम न तो समस्याओं को टालते हैं और न ही पालते हैं. उन्होंने कहा कि अब देश में एक देश और एक संविधान कि व्यवस्था लागू हो गई है.ऐसा इस लिए संभव हुआ क्योंकि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त किया गया. उन्होंने कहा हमने सरकार बनने के दस हफ़्तों में ही यह काम कर दिखाया है. पीएम ने इसे हटाए जाने का विरोध कर रहे लोगों से पूछा कि वे यह बताएं कि अगर यह अनुच्छेद इतना ही अच्छा था तो उसे सत्तर सालों में स्थायी क्यों नहीं किया गया. पीएम ने कहा कि इस अनुच्छेद कि वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा था,इससे परिवार वाद और भ्रष्टाचार के साथ ही आतंकवाद ने गहरी जड़ें जमा लीं.
उन्होंने कहा अब जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख पूरे देश के लिए शांति का उदाहरण पेश कर सकते हैं. पीएम ने इस मौके पर तीनों सेनाओं के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद निर्मित करने का एलान किया, उन्होंने कहा रक्षा मंत्रालय में काफी समय से इसकी जरुरत महसूस कि जा रही थी अब यह अमल में आने पर तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल बनाया जा सकेगा.