भारतीय टीम का जीत का आंकडा 5-0 पर पहुंचा, अय्यर की पारी गेमचेंजर रही

पोर्ट ऑफ़ स्पेन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराह कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ कल मैच में मिली जीत का श्रेय नए खिलाडी श्रेयस अय्यर को देते हुए कहा कि उनकी पारी गेम चेंजर थी। भारतीय टीम ने अपनी जीत का आंकड़ा 5-0 पहुंचा दिया है।यहां बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले लगातार तीन टी20 मैचों में हराया। इसके बाद लगातार दो वनडे मैच भी जीत लिए। उसने बुधवार (14 अगस्त) को खेले गए तीसरे वनडे विंडीज पर छह विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की ओर से कप्तान कोहली ने शतक लगाया, लेकिन उन्होंने जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में विंडीज ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 35 ओवर में 255 का लक्ष्य मिला। भारत ने 4 विकेट खोकर 33वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली 99 गेंद पर 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्रिकइंफो के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने जिस अंदाज में बैटिंग की, वह काबिलेतारीफ थी। उन्होंने मुझ पर से काफी हद तक दबाव हटा दिया। उनकी यह पारी गेमचेंजर थी।’ बता दें कि श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 65 रन बनाए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मैच में 120 रन की साझेदारी की। इसमें अय्यर के 65 रन थे। उन्होंने इस पारी में पांच छक्के और तीन चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट 158।53 रहा। विराट कोहली ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अलग-अलग बैटिंग पोजीशन में जिम्मेदारी उठाएं। उन्होंने (श्रेयस) ने इस मामले में खुद को मजबूती से साबित किया है। वे पूरे नियंत्रण से खेले। वे गेंदबाजों पर लगातार दबाव बढ़ा रहे थे। वे बेहतरीन लय में हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *