आम आदमी की शक्ति से ही हटेगी गरीबी और बेरोजगारी- कमलनाथ

भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के नागरिक ही सरकार की शक्ति हैं। यही शक्ति प्रदेश को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त कर विकसित और ऊर्जावान प्रदेश बनायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार और लोगों के बीच की दूरी कम की जा रही है। हमारा प्रयास है कि लोग स्वयं बदलाव महसूस करें। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम जारी सन्देश में कम समय में किये गए, ऐतिहासिक निर्णयों और लागू की गयी योजनाओ की चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
20 लाख किसानों के डिफाल्टर ऋण माफ ; किसानों के हित में बड़े फैसले
नाथ ने प्रदेश के नागरिकों के नाम अपने संदेश में कहा कि 20 लाख से ज्यादा किसानों के डिफाल्टर ऋण माफ़ हो गए हैं। बड़ी संख्या में किसानों ने एक ही जमीन पर कई बैंकों से ऋण ले रखे थे। छानबीन पूरी होने पर उनका भी ऋण माफ़ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रबी 2018-19 में उत्पादित गेहूँ विक्रय पर 160 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि उनके खातों में जमा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में पूंजी की तरलता बढ़ाने के लिये तीन हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसमें से एक हजार करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। किसानों को आधी दरों पर और गरीबों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी जा रही है। किसानों के लिए बनाई गई इंदिरा किसान ज्योति योजना में 10 हार्स पावर तक के स्थाई कृषि पंप कनेक्शनों को 1400 की जगह 700 रुपये प्रति हार्स पावर प्रतिवर्ष के फ़्लैट रेट से बिजली दी जा रही है। इसका लाभ 18 लाख किसानों को मिल रहा है।
62 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली 100 रूपये में
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना बनाई है, जिसके तहत 62 लाख परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली 100 रुपये में दी जा रही है। लघु उद्योगों सहित गैर कृषि उपभोक्ताओं को लगभग 24 घंटे तथा कृषि उपभोक्ताओं को लगभग 10 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने के लिए सतपुड़ा एवं अमरकंटक में 550 मेगावाट की एक-एक इकाई स्थापित की जा रही है।
एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित गौ-वंश की देख-रेख को सरकार ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। इसके लिये प्रदेश में पहली बार सरकार ने एक हजार गौ-शालाओं के निर्माण का कार्य अपने हाथ में लिया है।
45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई
आगामी 5 वर्षों में प्रदेश में 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खाली ख़जाना मिलने के बावजूद सिंचाई योजनाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को आवंटित नर्मदा जल का पूरा उपयोग किया जाएगा।
निवेश के लिये विश्वास का माहौल
मुख्य मंत्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिये विश्वास का माहौल बनाया जा रहा है। निवेश को आकर्षित करने के लिये 18 से 20 अक्टूबर तक इंदौर में ‘मेग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के सफल उद्योगपतियों को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया जाएगा। उद्योग सलाहकार परिषद गठित की जाएगी। श्री नाथ ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में किये गये प्रयासों के फलस्वरूप सिर्फ सात माह में 6 हजार 158 करोड़ रुपये का स्थाई पूँजी निवेश हुआ है। सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हो। उज्जैन, डिण्डौरी, अलीराजपुर एवं बैतूल जिलों में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। पावरलूम सेक्टर को बढ़ावा देने के लिये विशेष पैकेज लाया जा रहा है। बागवानी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना लाई जा रही है। प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को ही देना पड़ेगा। इसके लिए कानून बनाने जा रहे हैं ।
आधार कार्ड से राशन
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस संदेश में कहा कि गरीब परिवारों के लिए एक रुपए किलो अनाज और नमक देने के लिए 18 जिलों में आधार कार्ड आधारित राशन वितरण व्यवस्था लागू की गई है। अब इन जिलों में हितग्राही किसी भी राशन दुकान से आधार कार्ड के जरिये राशन प्राप्त कर रहे हैं। आगामी समय में यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जायेगी।
असंगठित मजदूरों के लिए ‘नया सवेरा” योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि असंगठित मजदूरों को आगे लाने के लिए नई योजना ‘नया सवेरा” शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के कल्याण से ही हम मध्यप्रदेश पर बीमारू का लगा टैग मिटा पाने में सफल होंगे। इस योजना में 6 माह में 63 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लगभग 6 सौ करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है।
टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर प्रदेश को गर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने देश में टाइगर स्टेट का दर्जा फिर हासिल किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शिविर लगाकर रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा रहा है।
श्री नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को मिलावटमुक्त प्रदेश बनाने के लिए मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाईयाँ की जा रही हैं। उनके विरुद्ध रासुका जैसी कार्रवाई भी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 27 मामलों में अपराधियों को मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गई है। महिला सुरक्षा के लिये रानी दुर्गावती महिला बटालियन एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वाँ जन्म वर्ष पर जिला मुख्यालयों पर 14 से 19 नवम्बर तक सांस्कृतिक गतिविधियाँ होंगी। यह वर्ष गुरुनानक देव जी का भी 550वाँ प्रकाश पर्व है। इसे भी बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *