मुंबई, करीब तीन दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय शाहरुख खान ने लंबे समय में कई बेहतरीन और यादगारे फिल्में दीं। वहीं, इन दिनों शाहरुख ब्रेक पर हैं और फैमिली के साथ टाइम बिता रहे हैं। ऐसे में आज कल फैन्स के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि उनके बेटे आर्यन और बेटी सुहाना कब डेब्यू करेंगे। इस बारे में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि, ‘सिंबा’ में बेटे आर्यन के साथ वॉइस ओवर करके मजा आया। लेकिन वह फिल्ममेकर बनना चाहता है। हम दोनों दोस्त हैं, इसलिए मैंने उससे कह दिया है कि फिल्म की वह जो भी बारीकी सीख सके, सीखे। इसलिए मैं दूसरे दिन रवि वर्मा से मिला और आर्यन से कहा कि वह उनसे कैमरा पकड़ना सीखे। तो अब आर्यन कैमरा पकड़ना सीख रहा है।’
डबिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इतने सालों से जो एक चीज मिसिंग थी, वह है डबिंग। भारत के मामले में यह काफी यूनीक है, क्योंकि यहां हर साल अन्य देशों की तुलना में अधिक फिल्में डब होती हैं। इसलिए मैं चाहता था कि जब मैं डबिंग करूं, तो आर्यन साथ में आए। रोजाना रात के 8 बजे से सुबह 6 बजे तक हम दोनों का मजेदार वक्त होता था। बता दें कि आर्यन फिलहाल फिल्ममेकिंग का 4 साल का कोर्स कर रहे है। इसमें से उसका डेढ़ साल का कोर्स पूरा हो चुका है। वहीं अपनी जान यानी बेटी सुहाना के बारे में शाहरुख ने बताया कि अब वह न्यूयॉर्क स्थित टिश स्कूल ऑफ आर्टस में जाने वाली है। सुहाना ऐक्टिंग करना चाहती है। फिलहाल वह एडिनबर्ग में चल रहे फ्रेंच फेस्टिवल में है, जहां वह थिअटर कर रही है। वहीं, अगली फिल्म के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है। सिर्फ फिल्में ही नही, बल्कि उनके प्रॉडक्शन हाउस को लेकर भी इस तरह की खबरें आ रही हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म ‘जीरो’ थी। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दर्शकों को खास पसंद नहीं आई।