सीएम योगी की सुरक्षा में किया जा रहा बदलाव अब उनका दफ्तर होगा बुलेटप्रूफ

लखनऊ, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से मिले इनपुट के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में अहम बदलाव किया जाएगा। इस क्रम में लखनऊ में लोकभवन में पांचवें तल पर स्थित सीएम ऑफिस को बुलेटप्रूफ किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ऑफिस की सुरक्षा में तैनात जवानों को एटीएस ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि जवान विषम परिस्थितियों में मोर्चा संभाल सकें। बताया जा रहा है कि लोकभवन में लेजर इंटूजन डिटेक्शन सिस्टम (लिड्स) भी लगाया जाएगा। इससे एक निश्चित दायरे में आने वाली संदिग्ध वस्तुओं को डिटेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही लोकभवन के वॉच टावर को नेट लगाकर कवर किया जाएगा। इतना ही नहीं, मंत्रियों के एंट्री में बदलाव होंगे। जानकारी के अनुसार गेट नंबर- 7 से सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकभवन में एंट्री होगी, जबकि कैबिनेट मंत्री, एमएलए-एमएलसी को अब गेट नंबर- 1-3 से एंट्री दी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की है। सीएम योगी हर वक्‍त कमांडो की सुरक्षा में होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *