महिला को भगा ले जाने की सजा में उसकी मांं की नाक और भाई के कान काट दिए

शिवपुरी,जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में बीती रात तीन लोगों ने घर आकर वृद्ध महिला की नाक काट दी और उसके दिव्यांग बेटे का कान काट दिया। वृद्ध महिला का बड़ा बेटा आरोपी पक्ष की बहू को एक साल पहले भगाकर ले गया था। इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष वृद्ध महिला के घर पहुंचे और लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इसके बाद मारपीट कर कुल्हाड़ी से नाक व कान काट दिए। पुलिस ने आरोपी दोनों बेटे व उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी केअनुसार फरियादी राजो आदिवासी (परिवर्तित नाम) निवासी पीपलखेड़ा ने मायापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृद्ध महिला का कहना है कि आंखों से दृष्टिहीन बेटा लल्ला आदिवासी (परिवर्तित नाम) रात ८ बजे घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान आरोपी उत्तम, कल्ला व शोभा आए। तीनों मिलकर दिव्यांग बेटे लल्ला से गाली-गलौज करने लगे। लल्ला ने रोका तो तीनों मिलकर उसकी मारपीट करने लगे।
तीनों आरोपियों ने मिलकर कुल्हाड़ी से राजो आदिवासी की नाक काट दी जबकि उसके दृष्टिहीन बेटे लल्ला का कान काट दिया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस पूछताछ में पीड़ित वृद्ध महिला राजो आदिवासी ने बताया कि उसका बड़ा बेटा राधे आदिवासी एक साल पहले आरोपी शोभाराम के तीसरे बेटे गंगाराम की बहू को भगाकर ले गया है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसकी नाक व बेटे का कान काटा है। पुलिस ने आरोपी शोभाराम आदिवासी और उसके दो बेटे उत्तम आदिवासी और कल्ला आदिवासी के खिलाफ धारा ३२४,३२३, २९४,५०६ भादवि के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *