छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यक्रमों में मिट्टी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

रायपुर,छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और विभिन्न दफ्तरों में होने वाले कार्यक्रम में नेता और मंत्रियों को मिट्टी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा। जिसमें कप प्लेट से लेकर पानी पीने के बर्तन तक सब मिट्टी के ही होंगे। ग्रामोद्योग विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार करके सभी विभागों को भेज दिया है और वहां से जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, इस पर अमल शुरू हो जाएगा। मंत्रालय में सभी को, चाहे वह मंत्री हो या कोई अन्य, उन्हें मिट्टी के बर्तन में ही खाना देने का प्रस्ताव है।
बता दें अगर छत्तीसगढ़ में यह प्रयोग सफल हो जाता है तो देशभर में वह अपनी तरह का पहला ऐसा राज्य होगा जो वीआईपी कल्चर में मिट्टी की महक लेकर आएगा। ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री रुद्र कुमार का कहना है कि ऐसा करने से ग्रामोद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो जल्द ही मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों में स्टील की जगह मिट्टी के बर्तन देखने को मिलेंगे। ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बताया कि विभाग का मकसद इस प्रयोग के जरिए न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि गांव में जो कुम्हार हैं, उन्हें रोजगार भी देना है। फिलहाल महासमुंद के पास एक गांव में ये बर्तन तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही 2 और नई जगहों पर इसके निर्माण के लिए व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *