भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कल से शुरू हो रही टी 20 सीरीज, युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

फ्लोरिडा, भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शनिवार से शुरु हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनसे टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। भारत ने आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर और खलील अहमद हैं।
ऋषभ पंत
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के सैन्य सेवा पर जाने के कारण युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास अब विकेटकीपिंग का जिम्मा है। विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले ऋषभ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट में अब तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऋषभ धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाते हैं क्योंकि अभी उनके स्तर का कोई दूसरा विकेटकीपर भारत के पास नहीं है। ऐसे में ऋषभ इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरे उतरना चाहेंगे। चयन समिति अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें अनुभव हासिल करने के अधिक से अधिक अवसर देना चाहती है।
क्रुणाल पंड्या
हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या के पास अपने को साबित करने का अहम मौका है। ऑलराउंडर क्रुणाल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा हैं और कई बार उन्होंने गेंद और बल्ले से अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है पर अब देखना है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कितना सफल होते हैं।
राहुल चाहर
युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर इस दौरे पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे। चाहर ने 26 टी20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। अहम अवसरों पर विकेट लेने के कारण ही वह मुंबई इंडियंस की टीम के अहम हिस्सा रहे। निचले क्रम में वह बल्लेबाज भी कर लेते हैं।
खलील अहमद
खलील अहमद उभरते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। हाल ही में भारत ए की ओर से खेलते हुए खलील ने वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ चार मैचों में 9 विकेट लिए। एक मैच में उन्होंने तीन और एक अन्य मैच में चार विकेट भी लिए। टीम प्रबंधन बाएं हाथ के इस गेंदबाज को आजमाना चाहता है ताकि अगले टी20 विश्वकप से पहले टीम को एक और बेहतर गेंदबाज मिल सके। विश्व कप में बल्लेबाजों को नेट अभ्यास के लिए भी उन्हें भारतीय दल में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *