सूरत, मंदी से जूझ रहे सूरत के हीरा उद्योग के एक व्यापारी के साथ 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. हैदराबाद का एक दंपत्ति व्यापारी को भरोसे में लेने के बाद रु. 30 लाख के हीरे लेकर फरार हो गया. ठगी का अहसास होने पर व्यापारी वराछा पुलिस थाने में हैदराबादी दंपत्ति के खिलाफ रपट दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक सूरत के वराछा क्षेत्र की कालीदासनगर सोसायटी में रहनेवाले किरण भीखाभाई पटेल हीरा व्यापारी हैं और घर के निकट राजवी एक्सपोर्ट नामक ऑफीस है. नवंबर 2018 को हैदराबाद से शिल्पा मनीष वर्मा नामक महिला ने फोन कर किरण पटेल से हीरे खरीदने की बात की थी. जिससे किरण पटेल ने शिल्पा को सूरत बुलाया था. किरण पटेल के बुलावे पर शिल्पा और मनीष वर्मा दोनों सूरत आए और रु. 1.50 लाख के हीरों की खरीदी की. करीब एक महीने के बाद शिल्पा ने किरण पटेल को फोन किया और कहा कि उसे एक्सपोर्ट का बड़ा ऑर्डर मिला है और उसे हीरे चाहिए. लेकिन यह हीरे उसे क्रेडिट पर चाहिए. शिल्पा की सुनकर किरण पटेल ने उसे सूरत आने को कहा. शिल्पा और मनीष वर्मा फिर एक बार सूरत आए और किरण पटेल से क्रेडिट पर रु. 30 लाख के हीरे लेकर रवाना हो गए. व्यापारी को भरोसा दिलाने के लिए शिल्पा और मनीष ने अपने आधार कार्ड और पान कार्ड की फोटो कॉपी भी दी थी तथा साथ में एक चेक भी दिया था. कुछ समय बाद किरण पटेल ने रुपए मांगे तब शिल्पा और मनीष दोनों बहानेबाजी करने लगे और कहने लगे कि दूसरी पार्टी को एक करोड़ रुपए की हीरों की जरूरत है. लेकिन किरण पटेल ने दोनों को हीरे देने से इंकार कर दिया. साथ ही शिल्पा और मनीष द्वारा दिया गया चेक बैंक में जमा करवा दिया. लेकिन चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद किरण पटेल ने कई दफा शिल्पा और मनीष को फोन किया, लेकिन दोनों में से किसी ने उनका फोन नहीं उठाया. किरण पटेल को यकीन हो गया कि उनके साथ छल किया गया है और उसके बाद उन्होंने हैदराबाद के बंजारा हिल्स क्षेत्र के अर्पणा चंद्रदीप एपार्टमेंट निवासी शिल्पा वर्मा और मनीष वर्मा के खिलाफ वराछा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी.