यूपी के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार हटाए गए, 26 आईएएस इधर से उधर

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 26 आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया। प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेप पीडि़ता के साथ सड़क दुर्घटना से जुड़ी घटना से हो रहे सियासी नुकसान के डैमेज कंट्रोल की कवायद के बीच प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को हटा दिया है। उनकी जगह अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार को नया सचिव (गृह) बनाया गया है। अवनीश कुमार अवस्थी को गृह के साथ-साथ गोपन, बीजा पासपोर्ट, कारागार प्रशासन एवं सुधार तथा सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अवस्थी के पास सूचना विभाग व यूपीडा का प्रभार अतिरिक्त रूप से रहेगा। अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है। लंबे अर्से से प्रमुख सचिव अरविंद व डीजीपी ओपी सिंह के बीच ठीक से समन्वय न होने की बात सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई थी। कहा जा रहा था कि सरकार पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को अधिक तवज्जो दे रही है। शासन स्तर की उच्चस्तरीय बैठकों तक में प्रमुख सचिव की जगह डीजीपी को महत्व दिया जा रहा है। पुलिस महकमे में काफी दिनों से यह दावे किए जा रहे थे कि शासन स्तर पर गृह विभाग में कभी भी बदलाव हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *