रायपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बादली में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम रोशन कुमार है। जवान सीआरपीएफ की 195 बटालियन में तैनात था। वह बुधवार को सुबह गश्त से लौट रहा था तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी धमाके की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने बताया घटना दंतेवाड़ा के सातधार मालेवाहि कैंप के पास हुई। नक्सलियों ने सीआरपीएफ के पुस्पाल कैंप से 700 मीटर दूर प्रेशर आइईडी लगा रखी थी, जिसपर सीआरपीएफ के जवान रोशन कुमार का पैर पड़ गया और विफोट हो गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीआरपीएफ का यह गश्ती दल देर रात 11:45 बजे विशेष तलाशी अभियान पर निकला था। यह दल सुबह सवा छह बजे वापस लौट रहा था, तभी विस्फोट हुआ।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का जवान शहीद
