एमपी में जल्द अस्तित्व में आएंगी 30 नई नगर परिषद, इस साल के अंत में होंगे नगरीय निकाय के चुनाव

भोपाल, प्रदेश में बनाई गई 30 नई नगर परिषदें जल्द अस्तित्व में आएंगी। परिषदों के चुनाव भी अन्य निकायों के साथ होने की पूरी संभावना है। 287 नगरीय निकायों में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं। नई परिषदों में चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग भी जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। चुनाव के बाद प्रदेश में नगरीय निकायों की संख्या बढ़कर 408 हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में 378 नगरीय निकाय हैं। नगर परिषद बनने से इन क्षेत्रों को केंद्र व राज्य का फंड ज्यादा मिलेगा। रूरल के बजाय अर्बन एरिया के लिए अधिक फंड मिलता है। इससे विकास कार्य हो सकेंगे।
ये हैं नई नगर परिषद
सागर जिले मे मालथौन, बांदरी, बिलहरा, सुरखी, पन्ना जिले में गुन्नौर, ग्वालियर में मोहना, गुना में मधुसूदनगढ़, अशोकनगर में पिपरई, शिवपुरी में रन्नौद, पोहरी व मगरौनी, भिंड में रौन व मालनपुर, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी व निवाली बुजुर्ग, धार में बाग, गंधवानी, रीवा में डभौरा, सिवनी में केवलारी व छपारा, हरदा में सिराली, बैतूल में घोड़ाडोंगरी व शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा मंडी, शहडोल में बकहो, अनूपपुर में वनगंवा, डोला, डूमरकछार और उमरिया में मानपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *