उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में प्रारंभिक फारेंसिक जांच में साजिश की संभावना नहीं

लखनऊ, उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सिडेंट मामले में हादसा या साजिश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यूपी पुलिस शुरू से ही इस घटना को हादसा बता रही है। अब फारेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी घटना को हादसा ही बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बारिश में ट्रक का पहिया फिसला और ट्रक सीधे कार से जा भिड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील सवार थे, उसकी रफ्तार तेज थी और ट्रक भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। तेज बारिश हो रही थी। संभव है कि बारिश में ट्रक का पहिया फिसला हो और कार से उसकी टक्कर हो गई हो। फरेंसिक टीम की रिपोर्ट में लिखा है कि यह एक्सिडेंट एक हादसा हो सकता है।
फरेंसिक साइंस लैबरेटरी की लखनऊ और रायबरेली इकाइयों के विशेषज्ञों ने सोमवार को क्राइम साइट का निरीक्षण किया। इसके अलावा विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक की भी जांच की। इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा ही प्रतीत होता है। विशेषज्ञों ने राय दी दी कि 12 पहिए वाला ट्रक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। अचानक कार ट्रक के पास आई, तो ड्राइवर ट्रक को संभाल नहीं पाया होगा और ट्रक की सीधे कार से भिड़ंत हो गई होगी। विशेषज्ञों के अनुसार जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां एक अंधा मोड़ भी है। इस अंधे मोड़ पर न तो कोई साइन बोर्ड लगा है, न ही कोई स्पीड ब्रेकर है। कोई चेतावनी भी नहीं लिखी गई थी, जिस वजह से कार और ट्रक के ड्राइवर ठीक से एक-दूसरे को नहीं देख पाए और जब तक ड्राइवर कार संभालते भडंत हो गई।
विशेषज्ञों ने बताया घटनास्थल पर पहियों के फिसलने के निशान भी हैं। जो निशान हैं, उन्हें देखकर साफ हो जाता है कि ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा था। कार की बॉडी, ट्रक की बॉडी और उनके पेंट्स का भी निरीक्षण किया गया है। आईजी (लखनऊ रेंज) एसके भगत ने बताया फिलहाल इस मामले में कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी ही होगी। उन्होंने इस फरेंसिक रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया। यूपी पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। टीम में तीन डेप्युटी एसपी भी शामिल होंगे। उधर, सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। अब यूपी की एसआईटी और सीबीआई इस मामले की विवेचना को आगे बढ़ाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *