मुंबई, हाल में बालीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बूमरैंग विडियो शेयर किया था। यह विडियो फिल्म के सेट का था और इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आपका इंतजार कर रहे हैं भूमि पेडनेकर’। इसके बाद भूमि ने इसी पोस्ट को री-शेयर की और इसके कैप्शन में भूमि ने अनन्या को ‘पंडू’ कहकर पुकारा। ख़ैर, लगता है कि भूमि, अनन्या को इसी नाम से बुलाती हैं लेकिन यह काफी क्यूट है। इस बीच बता दें कि यह फिल्म 1978 में आई फिल्म का रीमेक है जिसमें लीड रोल में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रीमेक में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम चिंटू त्यागी है जबकि भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी और अनन्या उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखाई देंगी। मदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पहली बार फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इस फिल्म में लीड रोल में उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। अभी फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है और फिल्म के ऐक्टर्स ने शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।