नई दिल्ली,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि रतुल पुरी को वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से हुई कमाई का धन प्राप्त हुआ था। ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के सामने पुरी द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ये आरोप लगाए। आवेदन पर दलीलें पूरी नहीं होने पर न्यायाधीश ने पुरी को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत एक दिन के लिए बढ़ा दी। हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष पुरी ने 27 जुलाई को अदालत पहुंचकर इस मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें मामले में गिरफ्तार किये जाने की आशंका है। पुरी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने राजनीतिक दुश्मनी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के दो विधायक कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब ईडी पुरी को गिरफ्तार करना चाहता है क्योंकि उनके मामा राज्य के मुख्यमंत्री हैं। अदालत ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तारी से सोमवार तक के लिए अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था क्योंकि ईडी ने इस मामले में दलीलें देने के लिए समय मांगा था।