मुंबई, बॉलीवुड के एक्शन स्टार सुनील शेट्टी और कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप स्टारर फिल्म ‘पहलवान’ की रिलीज़ डेट फाइनल हो गई है। फिल्म ‘पहलवान’ 12 सितंबर 2019 को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। खबर है कि पहलवान को एक साथ 5 भाषाओं में और 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा। साउथ की फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ’ की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ‘पहलवान’ को भी उसी लेवल पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं। मालूम हो कि यह फिल्म किसी भी कन्नड़ फिल्म की अभी तक की सबसे बड़ी रिलीज़ बताई जा रही है। जी स्टूडियोज फिल्म को गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में हिंदी,कन्नड़,तमिल, तेलुगू और मलयालम में यानी 5 भषाओं में डब कर रिलीज़ करेंगे। फिल्म के निर्देशक कृष्णा ने कहा कि, ‘फिल्म की रिलीज़ को लेकर हमारी टीम काफी ज्यादा खुश है, इस फिल्म का विषय सभी को पसंद आएगा। हम इसे 5 भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं।’ एस कृष्णा द्वारा निर्देशित ‘पहलवान’ बहुत महत्वाकांक्षी ऐक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में गर्व, प्यार और अपने खेल के लिए लड़ने की कहानी है। सुनील शेट्टी और सुदीप के अलावा फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह और आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। सुदीप ने कहा, ‘एक बेहतरीन कलैबरैशन इनाम की तरह होती है। जब जी स्टूडियो का नाम आता है, तो यह सिर्फ एक कलैबरैशन नहीं, बल्कि एक ताकत भी है। जी स्टूडियो को हमारी इस जर्नी से जुड़ने के लिए धन्यवाद।