भोपाल, मुख्यमंत्री कमलनाथ विदेश दौरे पर रवाना होने से पूर्व 29 जुलाई को मंत्रालय में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मंथन करेंगे। बैठक में सीएम मंत्रियों के साथ आने वाले दिनों में सरकार के कामकाज को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री मंत्रियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने, समन्वय बनाकर काम करने और विधायकों को साथ लेकर चलने को लेकर निर्देश देंगे। बैठक में सरकार के एक अगस्त से शुरू हो रहे ग्राम संपर्क अभियान की रूपरेखा पर भी चर्चा की जाएगी। सरकार का इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जानना और उनका निराकरण करना है। दरअसल, विधानसभा के घटनाक्रम के बाद भाजपा बैकफुट पर है। हालांकि मुख्यमंत्री नाथ भाजपा की एक-एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। सीएम 30 जुलाई से दुबई के दौरे पर जा रहे हैं। वे 3 अगस्त को भारत वापस आएंगे।
उपसमिति की भी बैठक
इसके अलावा इसी दिन मंत्रालय में राजनीतिक मामलों की उपसमिति की बैठक भी होगी। बैठक में विधानसभा में बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी। साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों को लेकर विचार- विमर्श किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को उप समिति में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए वे नाराज हैं।